जिलास्तरीय कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में दिशा निर्देश जारी

जिलास्तरीय कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में दिशा निर्देश जारी
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में जिले की पैक्स कम्प्यूटराईजेशन हेतु प्रथम चरण में चयनित 30 समितियों की जिलास्तरीय कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण समिति (डी०एल०आई०एम०सी०) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि पैक्स कम्प्यूटराईजेशन के अंतर्गत जनपद की प्रथम चरण में चयनित 30 समितियों में हार्डवेयर की आपूर्ति हो चुकी है जिनका इन्स्टालेशन भी सम्बन्धित वेण्डर द्वारा किया जा चुका है तथा हार्डवेयर की आपूर्ति के पूर्व विद्युत कनेक्शन, कनेक्टिविटी के सम्भावित व्यय 17,58,500 की शीर्ष बैंक से फण्ड की मांग हेतु बाईसर्कुलेशन अध्यक्ष डी०एल०एम०आई०सी०/जिलाधिकारी द्वारा 1 अगस्त को स्वीकृति प्रदान की गयी है जिसका अनुमोदन डी०एल०आई०एम०सी० की बैठक में किया गया है। साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद की 204 समितियों में से किन समितियों में पूर्ण कालिक सचिव कार्यरत है तथा किन समितियों का भवन सुदृढ अवस्था में है, की जानकारी अतिशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2022-23 का अवशेष समितियों का आडिट शीघ्रातिशीघ्र कराने का भी निर्देश दिया गया है। बैठक के अंत में उपस्थित सदस्यों के प्रति सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक लि0 /सदस्य संयोजक ने आभार व्यक्त किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चैहान सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments