क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिये निर्देश

क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिये निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि टी0बी0 मुक्त पंचायत एवं फैमिली केयर गिवर कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के समस्त निर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं नगरी क्षेत्र के समस्त वार्ड, सभासदों तथा क्षय रोगियों के परिवार के किसी एक सदस्य को फैमिली केयर गिवर के रूप में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से उन्हें प्रशिक्षित कराया जाना है। टीबी मुक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत एवं नगर वार्ड को टी0बी0 मुक्त घोषित किए जाने से पूर्व शासन द्वारा जारी किए गए पैरामीटर की प्रस्तुति जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा की गई जिसमें उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जो मानक तय किए गए हैं, उनके सत्यापन के उपरांत ही जनपद के किसी भी ग्राम पंचायत या नगर वार्ड को टी0बी0 मुक्त घोषित किया जाएगा। इस क्रम में जनपद के समस्त ग्राम पंचायत एवं नगर वार्ड में 1000 की जनसंख्या पर 30 मरीजों में टीबी की जांच प्रतिवर्ष कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें टीबी मरीजों को खोजने की दर एक से अधिक नहीं आनी चाहिए। मरीज का ट्रीटमेंट सक्सेस रेट 50 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए तथा जितने भी मरीजों का वर्तमान में इलाज चल रहा हैं, उन्हें उपचार में कम से कम एक बार नि:क्षय पोषण योजना के अंतर्गत डीबीटी की धनराशि खाते में पहुंचे। साथ ही जनपद की स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा जिन मरीजों को गोद लिया गया है, उनके शत—प्रतिशत न्यूट्रिशन सपोर्ट की व्यवस्था की जाय। इन मानकों के आधार पर प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगर वार्ड का सत्यापन किया जाएगा, उसके उपरांत संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान एवं नगरी क्षेत्र के वार्ड सभासद टीबी मुक्त पंचायत या नगर वार्ड के सभासद के साथ अपने दावे खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी के माध्यम से जिला क्षय अधिकारी को सत्यापन हेतु प्रसारित करेगा जिसका सत्यापन जिला टीबी टीम द्वारा करते हुए टीबी मुक्त पंचायत/वार्ड की अहर्ता प्राप्त करने वाले पंचायत एवं वार्डों की सूची जिलाधिकारी महोदय को प्रस्तुत की जाएगी जो प्रतिवर्ष 24 मार्च को जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत और वार्डन को 1 साल की वैधता के साथ टीबी मुक्त पंचायत और वार्ड का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह, जिला विकास अधिकारी विजय यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, समस्त ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त केंद्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारी, नगर पालिका व निकायों के समस्त अधिकारी अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments