जनचौपाल में डीएम ने सुनीं फरियाद, मातहतों को दिया निर्देश

जनचौपाल में डीएम ने सुनीं फरियाद, मातहतों को दिया निर्देश
धर्मापुर, जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत सोनारी में जन चौपाल का आयोजन हुआ जहां पशु चिकित्सा अधिकारी ब्रजेश कुमार ने लम्पी वायरस के संक्रमण एवं इसके रोकथाम के संबंध में ग्रामवासियों को जानकारी देते हुये बताया कि गांव में अब तक कुल 116 पशुओं को लम्पी रोग का टीका लगाया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कल तक शत-प्रतिशत पशुओं का टीकाकरण कर प्रशासन को अवगत कराये। जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत आई कि गांव में 14 पात्र लोग विभिन्न पेंशन के लाभ से वंचित है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी के प्रार्थना पत्र ले लिए जाय और जल्द इसका सत्यापन कराकर पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ दिया जाय। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि जिन भी लाभार्थियों के खाते में त्रुटिवश किस्ते नहीं जा रही है, इसका निस्तारण करने के उपरांत ही गांव से जायं। उन्होंने पंचायत सहायक को निर्देशित किया कि जितने भी प्रार्थना पत्र आये हैं, उनका ऑनलाइन आवेदन कर दिया जाए जिससे ग्रामीणों को अन्यत्र न भटकना पड़े। जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड की भी समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोटेदार का सहयोग लेते हुए शत-प्रतिशत पात्र लोगों का चयन कर आयुष्मान कार्ड जल्द बना दिया जाय। गांव में हरिजन बस्ती में सड़क खराब होने की शिकायत जिलाधिकारी के समक्ष आई जिस पर उन्होंने निर्देशित किया कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा प्रस्ताव भेजकर सड़क की मरम्मत कराई जाय। चौपाल के उपरांत जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायत भवन के मैदान में पौधरोपण किया। जन चौपाल में कैंप न लगाए जाने पर जिलाधिकारी के द्वारा खंड विकास अधिकारी और सचिव पर कड़ी नाराजगी भी व्यक्त की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी वी.के. यादव, खण्ड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पांडेय, एडीओ पंचायत लालजी राम, उमेश सोनकर सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments