IMA शाहगंज द्वारा सीएमई का आयोजन,विशेष बीमारियों पर हुई चर्चा

IMA शाहगंज द्वारा सीएमई का आयोजन,विशेष बीमारियों पर हुई चर्चा

जौनपुर-आईएमए शाहगंज ने सीएमई का आयोजन किया था, जिसे हिमालय वेलनेस कंपनी द्वारा प्रायोजित किया गया था। जिसमें मुख्य रूप से वयस्कों के साथ-साथ बच्चों में बढ़ रही लिवर संबंधी बीमारियों पर चर्चा हुई थी। यह 1 सितंबर शुक्रवार को रात 8.30 बजे आयोजित की गई थी।
चर्चा का विषय-
1. डॉ. एसएल गुप्ता द्वारा अंतर्गर्भाशयी बाल चिकित्सा देखभाल।
2. डॉ रफीक फारूकी द्वारा लीवर विकार
3. डॉ. अभिषेक रावत द्वारा मूत्र असंयम।
4. डॉ. फारूक अरशद द्वारा एनएएफएलडी/लिवर विकार में यूएसजी।
सीएमई की शुरुआत आयोजक द्वारा डॉ. एसएल गुप्ता और डॉ. दुबे द्वारा डॉ. रफीक फारूकी को सम्मानित कर की गई।यह मूल्यवान बातचीत और चर्चा के साथ बहुत अच्छा सीएमई था। इसने सीनियर्स और जूनियर्स के बीच की दूरियों को तोड़ दिया था।आईएमए ने हमें एक अद्भुत मंच प्रदान करने के लिए हिमालय वेलनेस कंपनी को धन्यवाद दिया।इसमें डॉ. दुबे, डॉ. मौलश्री, डॉ. पी. चित्रवंशी, डॉ. रुचि मिश्रा, डॉ. मिश्रा, डॉ. फैसल, डॉ. अब्दुल्ला, डॉ. वाहिद, डॉ. सालेह, डॉ. नाज़िया, डॉ. नशरा, डॉ. आरबी यादव, डॉ. राकेश,डॉ मारिया, आईएमए सदस्य और अन्य डॉक्टर ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments