दो दिवसीय NAT-1 परीक्षा सकुशल सम्पन्न,96.87 प्रतिशत बच्चों का हुआ त्रैमासिक मूल्यांकन

दो दिवसीय NAT-1 परीक्षा सकुशल सम्पन्न,96.87 प्रतिशत बच्चों का हुआ त्रैमासिक मूल्यांकन
जौनपुर: 14 सितम्बर, 2023:” कार्यालय महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के पत्र दिनांक 11 अगस्त, 2023 द्वारा निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत सभी बच्चों का सरल ऐप के माध्यम से लर्निंग आउटकम पर आधारित त्रैमासिक आकलन दिनांक 14 सितम्बर, 2023 को आयोजित कक्षा 04 से 08 तक अध्ययनरत छात्रों के त्रैमासिक मूल्यांकन परीक्षा मे जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा NAT-1 परीक्षा के सकुशल व सफल संचालन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर, जिला समन्वयक, एस0आर0जी, ए0आर0पी0 एवं परीक्षा सकुशल संचालन हेतु लगे अन्य अधिकारियों को दिये निर्देश के क्रम मे समस्त अधिकारियों द्वारा परीक्षा के दौरान विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जनपद मे कहीं भी परीक्षा की गोपनीयता भंग नहीं हुयी।जनपद में कक्षा 4 से 8 तक अध्यनरत नामांकित 225646 छात्रों के सापेक्ष के सापेक्ष 220428 छात्रों का त्रैमासिक आकलन किया गया। जनपद मे परिषदीय एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालयों मे कक्षा 04 से 08 तक नामांकित छात्रों के सापेक्ष उपस्थित प्रतिशत 97.69 रहा। जनपद जौनपुर के परिषदीय एवं कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय मे दिनांक 13.09.2023 व 14.09.2023 को आयोजित NAT-1 परीक्षा मे कुल नामांकित कक्षा 01 से 08 तक 369038 के सापेक्ष 357470 (कुल 96.87%) छात्रों का त्रैमासिक मूल्यांकन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय तरियारी, विकासखंड केराकत जौनपुर का निरीक्षण किया गया। विद्यालय मे आयोजित छात्रों के त्रैमासिक आकलन परीक्षा मे नामांकित 302 छात्रों के सापेक्ष शतप्रतिशत उपस्थिति के साथ परीक्षा आयोजित होते हुए पायी गयी। विद्यालयी निरीक्षण मे विद्यालय द्वारा शिक्षा में नवीनीकरण करने से बच्चों का विकास कर,छात्रों मे सोचने एवं समझने की शक्ति को बढ़ाते हुए उनके आचार और व्यवहार में भी बदलाव करते हुए उन्हें एक सशक्त पद्धति का आचरण सिखाया जा रहा दृष्टिगत हुआ। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने नवाचार के अंतर्गत NAT-1 परीक्षा मे अपने नामांकित छात्रों को प्रवेश-पत्र के साथ आई0डी0 नम्बर निर्गत करते हुए व्यवस्थित बैठक व्यवस्था के साथ परीक्षा आयोजित होते हुए पायी गयी। विद्यालय में परीक्षा गोपनीयता के साथ सुचितापूर्ण ढंग से आयोजित पायी गयी। विद्यालय मे अध्ययननरत छात्र-छात्राओं के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर द्वारा बैठकर मध्यान्ह भोजन किया गया।* उक्त के अतिरिक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय हनुवाडीह, विकास खण्ड मुफ्तीगंज एवं कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, विकास खण्ड धर्मापुर का निरीक्षण कर आयोजित परीक्षा का अवलोकन किया गया। दोनों विद्यालयों में परीक्षा गोपनीयता के साथ सुचिता पूर्ण ढंग से आयोजित पायी

Post a Comment

0 Comments