भाजपा नेत्री अंजू पाठक ने PM मोदी का मनाया जन्मदिन

भाजपा नेत्री अंजू पाठक ने PM मोदी का मनाया जन्मदिन
जौनपुर । देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती अंजू पाठक ने प्रातः काल शीतला धाम चौकियां में मोदी जी के दीर्घ आयु और यशस्वी हो इस हेतु दर्शन पूजन, और माँ से प्रार्थना की । उक्त अवसर पर संघठन से जुड़े प्रशांत और सुधांशु के साथ  मंदिर परिसर में ही मोदी जी की योजनाओं को जन जन तक पंहुचाने की शपथ ली,उसके बाद श्रीमती अंजु पाठक के निज निवास पर सायंकालीन मोदी जी के चित्र के सम्मुख केक काट कर उनका जन्मदिन पूरे हर्षोउल्लास से मनाया गया उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से मिलान श्रीवास्तव महिला मोर्चा उपाध्यक्ष,विमला श्रीवास्तव, महामंत्री महिलामोर्चा भाजपा, रखी सिंह जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा , करूणा मौर्य,चेतना श्रीवास्तव कार्यालय प्रभारी, मीना वर्मा ,रजनीश वर्मा, खुशबू श्रीवास्तव , अनुष्का कपूर आदि उपस्थित रही ।

Post a Comment

0 Comments