बीएसए के कुशल नेतृत्व में परिषदीय विद्यालयों में श्रमदान संचालित, राष्ट्रपिता को"स्वच्छांजलि”

बीएसए के कुशल नेतृत्व में परिषदीय विद्यालयों में श्रमदान संचालित, राष्ट्रपिता को"स्वच्छांजलि”
जौनपुर-01 अक्टूबर, 2023 :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे नागरिकों के नेतृत्व में स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान का राष्ट्रीय आह्वान एवं मन की बात के 105वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान हेतु की गयी अपील के क्रम मे बेसिक शिक्षा विभाग, जौनपुर के अधीन संचालित समस्त विद्यालयों मे दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 को प्रात: 10 बजे स्वच्छांजलि कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों एवं आस-पास निवास करनें वाले समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर बापू को ‘स्वच्छांजलि’ दी गयी।स्वच्छता ही सेवा अभियान पर अपने विचार रखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा “1 अक्टूबर यानी रविवार को सुबह 10 बजे स्वच्छता पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर समय निकालकर स्वच्छता से जुड़े इस अभियान में सहयोग किये जाने की अपील करते हुए कहा गया कि समस्त जनपद के निवासी अपने गली, आस-पड़ोस… किसी पार्क, नदी, झील या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर इस स्वच्छता अभियान में शामिल हो सकते हैं"।प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए स्व़च्छकता अभियान ने देश में जागरूकता बढ़ाई है। सभी क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों , देश की जनता ने सक्रियता दिखाते हुए स्वच्छ भारत के लिए उत्साह दिखाया।अब स्वच्छता एक राष्ट्रीय स्वभाव परिवर्तन बन गया और हर किसी की जुबान पर स्वच्छ भारत मिशन एक घरेलू नाम की तरह बन गया।स्वयं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा श्री दीपक सिंह, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार द्वारा कार्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रांगण मे झा‌ड़ू लगाकर साफ-सफाई की गयी, जिसमे विभाग मे कार्यरत समस्त जिला समंवयक एवं बेसिक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक श्री विजय बहादुर शर्मा, श्री विंध्यवासिनी उपाध्याय एवं अन्य समस्त कार्मिकों द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करते हुए कार्यालय एवं प्रांगण की साफ-सफाई की गयी।डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत दिवस 2023 की प्रस्तावना के रूप में वार्षिक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण द्वारा संयुक्त रूप से इसे दो अक्तूबर को आयोजित कराया जा रहा है। जिसका फोकस साफ-सफाई और सफाई मित्रों के कल्याण पर आधारित है। इसके तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बस स्टैंड, पर्यटन स्थल, तीर्थ स्थल, चिड़ियांघर, उद्यान, ऐतिहासिक स्मारक, विरासत स्थल, नदी का किनारा, नालियां इत्यादि अन्य सार्वजनिक स्थानों को व्यापक स्तर पर स्वच्छ किया जाना है। इसके तहत गतिविधियों के मुख्य घटक के रूप में जिला, प्रखंड या गांव में वैसे जगह जहां पूर्व से अपशिष्ट पदार्थ जमा हो, वैसे स्थलों को चिन्हित कर साफ-सफाई किया जाना आवश्यक है। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई अभियान, शपथ ग्रहण, जागरुकता रैली एवं आदर्श व स्वच्छ ग्राम की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लोगों को जागरूक दृष्टिकोण अपनाते हुए अपने क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की गई।

Post a Comment

0 Comments