जौनपुर 10 अक्टूबर 2023 (सू0वि)- बेसिक विभाग की ओर से परिषदीय स्कूलों में चल रहे निरीक्षण अभियान के तहत बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा विकासखण्ड केराकत व डोभी के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शासन द्वारा विद्यालयों मे संचालित योजनाओं एवं अध्ययनरत छात्रों के अधिगम स्तर की जाँच की गयी। प्राथमिक विद्यालय चरहुँआ, वि0क्षे0-केराकत के निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे कार्यरत समस्त अध्यापक विद्यालय में उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित 112 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 62 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे शिक्षक-छात्र अनुपात प्राविधानित व्यवस्था के अनुरूप नहीं पाया गया। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों का अधिगम स्तर सन्तोषजनक नहीं पाया गया। विद्यालय प्रांगण साफ-सुथरा नहीं पाया गया। विद्यालय प्रांगण मे जगह-जगह ईंट व कंकरीट पायी गयी। कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय मे लगा हुआ मल्टिपल हैण्डवाश असंतृप्त पाया गया। विद्यालय मे मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बना हुआ पाया गया। गत शिक्षिक सत्र 2022-23 मे विद्यालय द्वारा 102 छात्रों के सापेक्ष 89 छात्रों की डी0बी0टी0 की गयी प्राप्त हुई। गत वर्ष विद्यालय को शासन द्वारा प्राप्त कम्पोजिट धनराशि रू0 50000 के सापेक्ष कुल रू0 50000 व्यय पायी गयी। विद्यालय मे रंगाई-पुताई का अभाव पाये जाने के कारण बी0एस0ए0 डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित प्रधानाध्यापक पर कार्यवाही करते हुए 10 दिनों मे विद्यालय मे व्याप्त कमियों को पूर्ण करते हुए फोटोग्राफध्साक्ष्यों सहित स्पष्टीकरण सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से कार्यालय मे प्रस्तुत किये जाने हेतु मौके पर निर्देशित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय बिसौरी, वि0क्षे0-डोभी के निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे कार्यरत शिक्षामित्र श्रीमती प्रियंका माह जुलाई 2023 से निरीक्षण तिथि तक अनुपस्थित पायी गयीं, जिसके सम्बंध में प्रधानाध्यापक द्वारा सन्तोषजनक फीडबैक प्रस्तुत नहीं किया जा सका। अनुपस्थित पाये जाने के कारण शिक्षामित्र का अनुपस्थित तिथियों का मानदेय अवरूद्ध कर दिया गया। विद्यालय मे कार्यरत शेष अन्य अध्यापक विद्यालय मे उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित 102 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 63 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे शिक्षक-छात्र अनुपात प्राविधानित व्यवस्था के अनुरूप नहीं पाया गया। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों का अधिगम स्तर सन्तोषजनक नहीं पाया गया। विद्यालय मे मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बना हुआ पाया गया। गत शिक्षिक सत्र 2022-23 मे विद्यालय द्वारा 106 छात्रों के सापेक्ष 89 छात्रों की डी0बी0टी0 की गयी प्राप्त हुयी। गत वर्ष विद्यालय को शासन द्वारा प्राप्त कम्पोजिट धनराशि रू0 50000 के सापेक्ष आय-व्यय पंजिका का अवलोकन प्रधानाध्यापक द्वारा नहीं कराया जा सका। जिसके कारण बी0एस0ए0 द्वारा प्रधानाध्यापक को स्पष्तीकरन निर्गत किया गया। विद्यालय में आने-जाने हुए लगे हुए रास्ते के विशेष मरम्मत हेतु प्रधानाध्यापक को खण्ड शिक्षा अधिकारी व ग्राम प्रधान से वार्ता कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। विद्यालय मे उपस्थित समस्त अध्यापकों को छात्रों के अधिगम स्तर मे वृद्धि किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय मढ़ी चमार बस्ती, वि0क्षे0-डोभी के निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे कार्यरत सहायक अध्यापक शिवांश प्रताप सिंह 09 अक्टूबर, 2023 से निरीक्षण तिथि तक अनुपस्थित पाये गये, जिसके सम्बंध में प्रधानाध्यापक द्वारा सन्तोषजनक फीडबैक प्रस्तुत नहीं किया जा सका। अनुपस्थित पाये जाने के कारण सहायक अध्यापक शिवांश प्रताप सिंह का अनुपस्थित तिथियों का वेतन अवरूद्ध कर दिया गया। विद्यालय मे कार्यरत शेष अन्य अध्यापक विद्यालय मे उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित 82 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 60 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे शिक्षक-छात्र अनुपात प्राविधानित व्यवस्था के अनुरूप नहीं पाया गया। गत शिक्षिक सत्र 2022-23 मे विद्यालय द्वारा 120 छात्रों के सापेक्ष 120 छात्रों की डी0बी0टी0 की गयी प्राप्त हुयी। गत वर्ष विद्यालय को शासन द्वारा प्राप्त कम्पोजिट धनराशि धनराशि रू0 50000 के सापेक्ष कुल रू0 50000 व्यय पायी गयी। विद्यालय में आने-जाने हुए लगे हुए रास्ते के विशेष मरम्मत हेतु प्रधानाध्यापक को खण्ड शिक्षा अधिकारी व ग्राम प्रधान से वार्ता कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। विद्यालय मे प्राप्त कमियों के कारण बी0एस0ए0 डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित प्रधानाध्यापक पर कार्यवाही करते हुए 10 दिनों मे विद्यालय मे व्याप्त कमियों को पूर्ण करते हुए फोटोग्राफध्साक्ष्यों सहित स्पष्टीकरण सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से कार्यालय मे प्रस्तुत किये जाने हेतु मौके पर निर्देशित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय हिसामपुर द्वितीय, वि0क्षे0-डोभी के निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे समस्त अध्यापक विद्यालय मे उपस्थित पाये गये । विद्यालय में नामांकित 101 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 72 छात्र उपस्थित पाये गये। गत शिक्षिक सत्र 2022-23 मे विद्यालय द्वारा 113 छात्रों के सापेक्ष 109 छात्रों की डी0बी0टी0 की गयी प्राप्त हुयी। गत वर्ष विद्यालय को शासन द्वारा प्राप्त कम्पोजिट धनराशि धनराशि रू0 50000 के सापेक्ष कुल रू0 50000 व्यय पायी गयी। विद्यालय के कक्षा-कक्ष की छत से सिमेंट छोड़ने के कारण बी0एस0ए0 डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित प्रधानाध्यापक पर कार्यवाही करते स्पष्टीकरण सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से कार्यालय मे प्रस्तुत किये जाने हेतु मौके पर निर्देशित किया गया।
0 Comments