गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड 13 इकरामगंज चोरसंड स्थित पौहारी बाबा कुटी के सुन्दरीकरण कार्य का भूमि पूजन रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी दिनेश सोनकर ने किया। सुंदरीकरण कार्य के शुरू होने से श्रद्धालुओं में हर्ष व्याप्त है। इसी के साथ वार्ड 14 नयनसण्ड में पिच मार्ग से मनसा बाबा स्थल तक इंटरलाकिंग मार्ग के कार्य का भी भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, सभासद सिकन्दर यादव, देवेन्द्र प्रताप पाल डीपी, जितेन्द्र कुमार, मुहम्मद अख्तर, रामचन्द्र सैनी, अमित प्रजापति, राम कुमार, भैया लाल आदि उपस्थित रहे।
0 Comments