कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रांगण मे धूमधाम से मनाया गया “राष्ट्रीय एकता दिवस”

कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रांगण मे धूमधाम से मनाया गया “राष्ट्रीय एकता दिवस”
जौनपुर: 31 अक्टूबर, 2023:” “राष्ट्रीय एकता दिवस” के शुभ अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे धूमधाम से मनाया गया। जनपद मे बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर के अंतर्गत संचालित समस्त परिषदीय विद्यालयों मे “राष्ट्रीय एकता दिवस” के शुभ अवसर प्रभात फेरी, शपथ एवं रन फार यूनिटी कार्यक्रम आयोजित हुए। बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के आदर्श के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले सरदार पटेल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल सिर्फ एक ऐतिहासिक शख्सियत नहीं हैं, बल्कि हर देशवासी के दिल में रहते हैं और जो लोग उनके एकता के संदेश को आगे बढ़ा रहे हैं, वे एकता की अखण्ड भावना के सच्चे प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने में राष्ट्रीय एकता परेड और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर होने वाले कार्यक्रम उसी भावना को प्रतिबिंबित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत केवल एक भौगोलिक एकता नहीं है, बल्कि आदर्शों, धारणाओं, सभ्यता और संस्कृति के उदार मानकों से परिपूर्ण एक राष्ट्र है। डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा इस बात पर जोर दिया कि सरदार पटेल एक मजबूत, समावेशी, संवेदनशील और सतर्क भारत चाहते थे। एक ऐसा भारत जिसमें विनम्रता भी है और विकास भी है। उन्होंने कहा, "सरदार पटेल से प्रेरित होकर भारत बाहरी और आंतरिक चुनौतियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम बन रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा पिछले 7 वर्षों में देश को मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा बताया कि देश को अनावश्यक पुराने कानूनों से छुटकारा मिला, एकता के आदर्श मजबूत हुए और कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे पर जोर देने से भौगोलिक और सांस्कृतिक दूरियां कम हुई हैं। "आज 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना को मजबूत करते हुए सामाजिक, आर्थिक और संवैधानिक एकीकरण का 'महायज्ञ' चल रहा है" और जल, नभ, थल और नभ में देश का संकल्प और क्षमता अभूतपूर्व है और देश ने आत्मनिर्भरता के नए मिशन की राह पर चल पड़ा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आजादी के अमृत काल में 'सबका प्रयास' और भी अधिक प्रासंगिक है। उन्होंने कहा, "यह 'आजादी का अमृत काल' अभूतपूर्व विकास, कठिन लक्ष्यों को प्राप्त करने और सरदार साहब के सपनों के भारत के निर्माण का है।" कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रांगण मे उपस्थित समस्त गणमान्य नागरिक एवं कार्यालय कर्मचारियों को बीएसए द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गयी।

Post a Comment

0 Comments