अब केराकत स्टेशन पर रूकेगी सूरत-छपरा-सूरत सुपर फास्ट ट्रेन

अब केराकत स्टेशन पर रूकेगी सूरत-छपरा-सूरत सुपर फास्ट ट्रेन
सांसद बीपी सरोज ने ठहराव के बाद ट्रेन को आगे के लिये किया रवाना
जौनपुर। जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं 09065/09066 सूरत-छपरा-सूरत साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर ठहराव 31 अक्टूबर से अगली सूचना तक केराकत स्टेशन पर दिया गया है। इस मौके पर मंगलवार को केराकत स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद मछलीशहर बीपी सरोज ने ट्रेन को केराकत स्टेशन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उद्घाटन समारोह में सूरत-छपरा एक्सप्रेस को जौनपुर के केराकत स्टेशन पर ठहराव देने के लिए रेल मंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि भारतीय रेल यातायात का सबसे सुलभ एवं किफायती साधन है जो गरीब जनता के लिये बहुत उपयोगी है। उन्होंने बताया कि मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के ही केराकतवासी सूरत-छपरा-सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की केराकत स्टेशन पर ठहराव की मांग कर रहे थे। जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर इन ट्रेनों की ठहराव की माँग एवं लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु सूरत-छपरा-सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस को केराकत रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया। अब से केराकत स्टेशन पर गाड़ी सं 09065 सूरत-छपरा एक्सप्रेस गाड़ी 9.15 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 9.17 बजे छपरा के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 1 नवम्बर से गाड़ी सं० 09066 छपरा-सूरत एक्सप्रेस केराकत स्टेशन पर 12.5 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 12.7 बजे सूरत के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र की जनता की मांग पर गाड़ी संख्या 14611/14612 गाजीपुर सिटी-श्री माता देवी वैष्णो कटरा-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस को भी 3 नवम्बर से ठहराव को केंद्रीय रेल मंत्री द्वारा स्वीकृति प्रदान किया गया। इसके परिणामस्वरूप गाड़ी सं-14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी साप्ताहिक एक्सप्रेस 3 नवम्बर से डोभी स्टेशन पर 9.35 बजे पहुँचकर 9.37 बजे एवं केराकत रेलवे स्टेशन पर 9.48 बजे पहुँचकर 9.50 बजे दो मिनट का ठराव लेकर श्री माता वैष्णो देवी के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी सं-14612 श्री माता वैष्णों देवी-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस केराकत रेलवे स्टेशन पर 4.45 बजे पहुँचकर 4.47 बजे एवं डोभी रेलवे स्टेशन पर 4.56 बजे पहुँचकर 4.58 बजे दो मिनट का ठहराव लेकर गाजीपुर सिटी के लिए प्रस्थान करेगी। इस अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) कौशलेश सिंह, मंडल विद्युत इं. रामदयाल, मंडल सिगनल, दूरसंचार इं. अमित पंत, सहायक वाणिज्य प्रबंधक एके सुमन, वरिष्ठ पर्वेक्षक, रेलवे कर्मचारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने किया।

Post a Comment

0 Comments