रोटावेटर से सफाईकर्मी करा रहे सफाई

रोटावेटर से सफाईकर्मी करा रहे सफाई
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरूनगर कैम्पस की साफ सफाई का काम ट्रैक्टर लगवाकर किया जा रहा है। ज्ञात हो कि उक्त कैम्पस में बरसात के बाद बड़े बड़े झाड़ झंखाड़ उग आये थे। सफाईकर्मियों को उसे साफ करने का आदेश था। सफाईकर्मी वहीं मौजूद रहे। उन लोगों ने ट्रैक्टर से रोटावेटर लगवाकर सफाई करवाया। किसी ने भी खुद सफाई करने की कोशिश नहीं किया। सफाईकर्मियों का व्यवहार व कार्य काफी गैरजिम्मेदाराना नजर आ रहा। उनके अंदर सफाईकर्मी का भाव कम दबंग व्यक्ति का भाव ज्यादा दिख रहा था। ट्रैक्टर से रोटावेटर लगवाकर घास साफ करवाने से जमीन की मिट्टी ऊपर आ गयी। आखिर सफाईकर्मी क्यों ऐसा कर रहे हैं। उनकी मानसिकता क्या है। समझ से परे है। इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी अस्मिता सेन ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं था। अभी ग्राम पंचायत अधिकारी से बात करके कार्यवाही करते हैं।

Post a Comment

0 Comments