खेलकूद से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता

*खेलकूद से  बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता*

*खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह से लिया हिस्सा*
  
  खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह से लिया हिस्सा विकास खण्ड शाहगंज के अन्तर्गत न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता कम्पोजिट विधालय लपरी के मैदान में आयोजित हुई। 
 प्रधान प्रतिनिधि सरफराज़ अहमद व नोडल सै मो मुस्तफा व रुपेश सिंह ने सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कम्पोजिट विधालय लपरी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाध्यापक मिथिलेश द्विवेदी ने लोगों का स्वागत किया। 
  इस अवसर पर सरफराज अहमद ने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। खेल से तनाव का स्तर कम होता है और लेखन-पढ़ाई बेहतर होती है। खेल के माध्यम से नीरस जीवन में ऊर्जा का संचार होता है।
    सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि खेल खेलने से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है साथ ही साथ बच्चों में टीम वर्क, खिलाड़ी की भावना, धैर्य, सहनशीलता, सामाजिक कौशल का विकास होता है। प्रतिरोधक क्षमता के लिए स्पोर्ट्स फायदेमंद हैं।
 आयोजित प्रतियोगिता में 50,100 व 200 मीटर दौड़, लम्बी कूद, कबड्‌डी,    व खो खो आयोजित हुई। जिसमें प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में 50 मीटर में प्रथम रजनी लपरी, द्वितीय ज्ञानू यादव प्रा वि मेहरांवा, बालक वर्ग प्रथम मोहम्मद ज़ैद लपरी, द्वितीय राज निहाल कन्या वि मेहरांवा, 100 मीटर में बालिका वर्ग प्रथम सृष्टि प्रा वि कोइरीडीहा, द्वितीय ज्ञानू यादव मेहरांवा रहे। बालक वर्ग में प्रथम मोहम्मद ज़ैद लपरी, द्वितीय निभिषेक प्रा वि राजेपुर। लम्बी कूद में बालिका वर्ग में प्रथम ज्ञानू यादव मेहरांवा, द्वितीय रजनी लपरी, बालक वर्ग में प्रथम मोहम्मद ज़ैद लपरी, द्वितीय निभिशेक कुमार राजेपुर, खो खो बालिका बालक वर्ग में प्रथम लपरी, द्वितीय मेहरांवा। कबड्डी बालिका वर्ग में प्रथम कम्पोजिट लपरी द्वितीय प्रा वि कोइरीडीहा, बालक वर्ग में प्रथम लपरी, द्वितीय मेहरांवा रहे। 
 पूर्व माध्यमिक स्तर 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम सोनाली यादव लपरी, द्वितीय मौसमी यूपीएस उड़ली।  बालक वर्ग 200 मीटर में प्रथम मान सिंह लपरी, द्वितीय भीम चौहान यूपीएस मेहरांवा रहे। लम्बी कूद में बालिका प्रथम सोनाली यादव लपरी, द्वितीय मौसमी उड़ली बालक वर्ग में प्रथम मान सिंह लपरी, द्वितीय अंश मेहरांवा, खो खो व कबड्डी बालक बालिका वर्ग में प्रथम लपरी, द्वितीय यूपीएस उड़ली रहे। विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पुरस्कार पाकर बच्चे खुशियों से खिल उठे। 
  इस अवसर पर महिला शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। 
  शिक्षक संकुल अखिलेश कुमार, रुपेश सिंह, रजनीश सिंह, अजय यादव ने आभार व्यक्त किया। 
इस अवसर पर उमेश चन्द्र पाठक, सुरेश मौर्य, प्रतीक जायसवाल, राजकुमार, सुभाषचंद्र, विजय बहादुर यादव, प्रकाश यादव, अमरेन्द्र सिंह, नन्दलाल यादव, सूर्यकांत यादव, नीरज गुप्ता, नितेश कुमार, बृजेश कुमार, हेमलता, विवेक सोनी, आशीष कुमार, प्रियंका कुमारी, नेमत ज़हरा सहित प्राथमिक विद्यालय उड़ली, मनिया, राजेपुर, मेहरांवा, कन्या मेहरांवा, कोइरीडीहा, मखमेलपुर, हड़ही, कम्पोजिट लपरी, पूर्व मा वि मेहरांवा, उड़ली के छात्र छात्राओं ने सहभागिता किया।

Post a Comment

0 Comments