माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी ने अल्पसंख्यक मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी ने अल्पसंख्यक मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
जौनपुर:- मॉइनारिटी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आज नगर के हिन्दी भवन सभागार में एक सम्मान समारोह में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट 2023 की परीक्षा में 70 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले कुल 256 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल,प्रशस्ति पत्र प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में धनंजय सिंह पूर्व सांसद जौनपुर बतौर मुख्य अतिथि एवं रुखसाना कमाल अध्यक्ष नगर पंचायत मड़ियाहूं,फ़िरोज़ खान अध्यक्ष नगर पंचायत कजगांव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता हफ़ीज़ शाह अध्यक्ष माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी ने की। सम्मान समारोह की शुरुआत क़ुरआन ए पाक से मौलाना नसीम रज़ा ने किया उसके बाद साजिदा नसीम ने नात ए पाक से महफ़िल को मनमुग्ध करदिया।

मुख्य अतिथि धनंजय सिंह ने कहा कि जौनपुर शिक्षा का केंद्र रहा है जिस आधार पर इसको शीराज़ ए हिन्द की ख्याती प्राप्त है छात्रों को निरंतर अपने टारगेट पर फ़ोकस करके प्रयास करते रहना चाहिए मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है। वहीँ फ़िरोज़ खान ने कहा कि बच्चे अपने जीवन में कठिन परिश्रम करें जिससे एकदिन सफलता इनका कदम चूमेगी। चेयरमैन मड़ियाहूं प्रतिनिधि कमाल फ़ारूक़ी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से छिपी प्रतिभाएं सामने आती हैं।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षाविद नोमान खान चेयरमैन सेंट जोज़फ़ स्कूल,मुफ़्ती अब्दुर रहमान क़ासमी प्रिंसिपल अल हिकमा इंटरनेशनल स्कूल,साबिर कुरैशी डायरेक्टर शहाना इंटरनेशनल स्कूल ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार भी आवश्यकता है। इस अवसर पर डॉ अख्तर सईद,सभासद अबुज़र शेख,अलमास सिद्दीकी,इमरान,सद्दाम हुसैन,फ़ारूक़,एजाज़ अहमद,बेलाल खान,मो आसिम,शहाबुद्दीन,अतीक अहमद,जाफर,नदीम अंसारी,अम्मार,मिर्ज़ा तालिब,ताहिर शेख,आमिर क़ुरैशी सहित अन्य लोग मौजूद थे संचालन मेंहदी रज़ा एडवोकेट ने किया आभार संस्था अध्यक्ष हफीज़ शाह ने किया।

Post a Comment

0 Comments