नगर भ्रमण कर लीला मंचन देखने की अपील

नगर भ्रमण कर लीला मंचन देखने की अपील
शाहगंज, जौनपुर। श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित लीला मंचन को सफल बनाने के लिए सोमवार की शाम समिति के लोगों ने नगर भ्रमण कर नागरिकों से परिवार के साथ लीला मंचन मे पहुंचने और प्रभु श्रीराम की लीलाओं को देख उसे अपने जीवन में आत्मसात करने की अपील की।

समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल के नेतृत्व में रामलीला भवन से निकली गई यात्रा में भारी संख्या में समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। ढोल मजीरे, गाजा बाजा व रामधुन के साथ चल रहे लोगों ने दिन और रात की होने वाली प्रभु राम की लीला को देखने के लिए लोगों से अपील की।

इस बार लीला मंचन के लिए वृंदावन मथुरा प्रसिद्ध कलाकार होंगे, रात्रि की लीला आज मंगलवार से शुरू हो रही है। पक्का पोखरा पर होने वाली दिन की लीला रविवार से शुरू होगी। दोनों लीलाओं का 23 अक्टूबर तक मंचन होगा।

इस मौके पर पूर्व रामलीला अध्यक्ष अनिल मोदनवाल, समिति के महामंत्री सर्वेश चौरसिया व अर्पित जायसवाल उपाध्यक्ष रामकुमार अग्रहरि, संजय अग्रहरी,भुवनेश्वर मोदनवाल,सुनील अग्रहरी,नरेंद्र अग्रहरी विज्ञापन प्रमुख श्रेयांश गुप्ता, समिति के मंत्री अजय अग्रहरी,राजीव सिंह,सियाराम अग्रहरि,कार्यालय प्रभारी गिरधारी लाल अग्रहरी , संगठन मंत्री देवेश जायसवाल, बिस्मिल्लाह भाई तारकेश्वर साहनी, मिथिलेश नाग, देवी प्रसाद चौरसिया, आशीष प्रीतम, सानू अग्रहरि, राकेश श्रीवास्तव, अश्वनी अग्रहरि सोमेश बनर्जी, उमेश जायसवाल समेत भारी संख्या में रामभक्त मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments