316 वाहनों का चालान किया गया”

पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में यातायात माह नवम्बर 2023 जागरुकता अभियान के दौरान शहर के प्रमुख चौराहा तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा प्रवर्तन की कार्यवाही में 316 वाहनों का चालान किया गया”
आज दिनांक 28.11.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ0 अजय पाल शर्मा, के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री बृजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री देवेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री जी0डी0 शुक्ला के द्वारा “यातायात माह नवम्बर 2023” के दौरान शहर के प्रमुख चौराहा तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया गया, व सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहनों के मालिकों को ऐसा न करने की चेतावनी दिया गया, व चार पहिया वाहनों पर ब्लैक फिल्म लगाने वालों का ब्लैक फिल्म हटाया गया तथा यातायात नियमों के उलंघन करने पर प्रवर्तन की कार्यवाही में 316 वाहनों का चालान किया गया।

Post a Comment

0 Comments