पांच दिवसीय तृतीय सोपान जांच शिविर का हुआ समापन

पांच दिवसीय तृतीय सोपान जांच शिविर का हुआ समापन
सुरेरी, जौनपुर। पन्ना लाल गुप्त इण्टरमीडिएट कॉलेज नूरपुर में चल रहे पांच दिवसीय जांच शिविर के 5वें दिन समापन समारोह में मुख्य अतिथि कवि शंकर पटेल, प्रधानाचार्य पंकज सिंह एवं अध्यक्ष कालेज प्रबंधक डॉ. सुभाष चंद्र गुप्ता व शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि कवि शंकर पटेल ने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चों में स्काउट गाइड प्रशिक्षण से अनुशासन एवं एकरूपता प्रतीत होती है। अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्रबन्धक डॉ. सुभाष चंद्र गुप्ता ने आये हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण में बच्चों को गांठ पास, बंधन नियम, प्रतिज्ञा, प्राथमिक चिकित्सा, टोली विधि, कुकिंग, तंबू निर्माण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन स्काउट ट्रेनर मनोज विश्वकर्माव निखिल चौरसिया ने किया। कार्यक्रम के उपरान्त नूरपुर वसुही नदी के किनारे प्राचीन मंदिर में देव दीपावली के अवसर पर बच्चों द्वारा 1500 दीप प्रज्वलित कर देव दीपावली मनाई गई।

Post a Comment

0 Comments