दिव्यांग बच्चों की भ्रमण टीम सारनाथ के लिये रवाना

दिव्यांग बच्चों की भ्रमण टीम सारनाथ के लिये रवाना
( सोहराब )
जौनपुर। सर्वशिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में 15 विकास खण्डों का भ्रमण टीम सारनाथ के लिए निकली। टीम को जिला विकास अधिकारी विजय यादव एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला समन्वयक शशिधर उपाध्याय ने बताया कि आज दिव्यांग बच्चों को सारनाथ घुमाने के लिए दो बस की व्यवस्था की गई है जिसमें 15 विकास खण्ड के दिव्यांग बच्चों व वहां के विशेष शिक्षक को सम्मलित किया गया है। सभी बच्चों व स्टॉप के लिए रास्ते में लंच पैकेट पानी, बिस्कुट नमकीन आदि की व्यवस्था की गयी है। बच्चों को घूमने से नये—नये स्थान को देंखेगे। नयी वस्तुओं से परिचित होंगे। ये बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह घूमना टहल पसन्द करते हैं। इस अवसर पर डॉ पीडी तिवारी, विवेक सिंह, रामजीत मौर्या, राजेश भारती, राम मनोहर, सीमा सिंह, ज्योति सिंह, किरन पाण्डेय, कमलेश यादव, उषा सिंह, रंगनाथ दूबे, सतीश मौर्या, मनोज कुमार, रमेश मौर्या, संजय मिश्रा, दुष्यंत सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments