पुरानी पेंशन पर आयोजित बैठक में सैंकड़ों शिक्षक हुए उपस्थित

पुरानी पेंशन पर आयोजित बैठक में सैंकड़ों शिक्षक हुए उपस्थित
सम्मानित साथियों आज विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर के जिलाध्यक्ष श्री राम मूरत यादव जी के आह्वान पर पुरानी पेंशन संबंधी मेमोरेंडम के संबंध में नगर पालिका टाउन हाल में आयोजित बैठक में सैकड़ों शिक्षक उपस्थित हुए।जिसमें उपस्थित शिक्षकों ने संयुक्त शिक्षा निदेशक श्रीमान गणेश कुमार जी द्वारा जारी उस शासनादेश पर अफसोस व्यक्त किया गया जिसमें विशिष्ट बीटीसी 2004 के बैच को छोड़कर विभाग से सूचना मांगी गई है।बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने बताया कि हमारी भर्ती का विज्ञापन 2004 में ही निकला है उसके बाद कोई विज्ञप्ति विभाग द्वारा जारी नहीं की गई है जिससे हम सभी भी पुरानी पेंशन के दायरे में ही आते हैं। लेकिन विभाग हम सभी को इसके योग्य नही समझ रहा है।जिलाध्यक्ष राम मूरत यादव जी ने प्रदेश अध्यक्ष श्री सन्तोष तिवारी जी से बैठक के दरम्यान ही स्पीकर पर सभी शिक्षकों को उनकी बातों को सुनवाया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी साथियों को मानसिक रूप से आगे की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा गया और दीपावली तक सभी साथियों को इंतजार करने के लिए कहा गया है। दीपावली बाद हम लोग अपनी लड़ाई संघ के निर्देश पर लड़ेंगे। साथियों यह अंतिम अवसर है जब हम सभी को मिलकर एक साथ चलना होगा नहीं तो हम अपने लक्ष्य से बहुत दूर निकल जाएंगे।सभी साथियों ने एक स्वर में संघ का साथ देने का संकल्प लिया।बैठक में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हेमंत पटेल, कोषाध्यक्ष निरंजन प्रसाद ,संयुक्त मंत्री बृजेश सिंह,वीरेंद्र यादव, राजन सिंह ,श्रीप्रकाश पाल रमाशंकर यादव शैलेंद्र पाल, गायत्री देवी अलका सिंह जाहिरा बेगम साधना चौबे,एकता गुप्ता ,स्वतंत्र कुमार ,शिवप्रकाश यादव, विजय यादव, मनोज गुप्ता ,रामसिंह सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments