जौनपुर के हरिओम सुर संग्राम में बिखेरेंगे जलवा

जौनपुर के हरिओम सुर संग्राम में बिखेरेंगे जलवा
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के होनहार हरिओम ने न सिर्फ परिवार, बल्कि क्षेत्र सहित पूरे जनपद का नाम रेाशन कर दिया। दूरभाष पर हुई वार्ता के दौरान हरिओम तिवारी ने बताया कि उनका चयन भोजपुरी के रियलिटी शो सुर संग्राम में हुआ है। उनका सीधा प्रसारण 11 नवम्बर दिन शनिवार एवं 12 नवम्बर दिन रविवार को रात्रि 8 बजे से होगा। यह प्रसारण भोजपुरी सिनेमा पर होगा। श्री तिवारी ने बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के टॉप 4 में अपनी जगह बनायी है। इधर इसकी जानकारी होने पर परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी। इसी क्रम में पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध देवी गीत गायक अभिषेक मयंक ने बताया कि हरिहोम तिवारी का चयन पूरे जौनपुर के लिये गौरव का विषय है।

Post a Comment

0 Comments