वालीबॉल प्रतियोगिता में आजमगढ़ ने लहराया परचम

वालीबॉल प्रतियोगिता में आजमगढ़ ने लहराया परचम
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सबरहद गांव स्थित ईदगाह मैदान पर रविवार को अंतर जनपदीय वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी समेत विभिन्न जिलों की कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन मैच सुशील तिवारी एण्ड कंपनी मिर्जापुर और कटौली आजमगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें आजमगढ़ ने जीत हासिल की। रविवार दोपहर शुरू हुए टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला देर रात एक बजे कटौली और मिर्जापुर टीम के बीच खेला गया। पहले सेट में मिर्जापुर ने बढ़त बनाई लेकिन दूसरे और फिर तीसरे सेट को जीत कर कटौली ने एमके वॉलीबाल कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को कमेटी की तरफ से 15 हजार रुपए का चेक तो रनर रही मिर्जापुर की टीम को 10 हजार रुपए के चेक के साथ साथ चमचमाती ट्राफी दी गई। इस अवसर पर आयोजक अर्शी शिराजी ने बताया कि खेल मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास करने और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है। यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने, और जीतने की क्षमता प्रदान करता है। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शाहगंज चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह बन्टी ने शिरकत कर खिलाड़ियों और आयोजकों का हौसला बढ़ाया। वहीं कोतवाल आदेश कुमार त्यागी ने विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया। प्रभारी निरीक्षक ने आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का निरिक्षण किया। इस दौरान बसपा नेता शहनवाज आलम, अहसन शहनवाज, कामरान अर्फी शेख, सरवर आलम एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments