शाहगंज में खाटू श्याम के जन्मोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

शाहगंज में खाटू श्याम के जन्मोत्सव का हुआ भव्य आयोजन
शाहगंज, जौनपुर। समाजसेविका खुशबू जायसवाल ने अपने आवास के प्रांगण में खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जहां भजन—कीर्तन का भी आयोजन हुआ। बताते चलें कि श्याम बाबा का जन्मोत्सव कार्यक्रम शाहगंज में पहली बार हुआ। बाबा के भजन के लिये प्रतापगढ़ के गायक विक्की बाबा सहित उनकी पूरी टीम आयी थी। उन्होंने श्याम बाबा के भजन कीर्तन से पूरा समां बांध दिया जहां महिलाओं ने नृत्य करके श्याम बाबा को मनाया। इस मौके पर आयोजक खुशबू जायसवाल ने बताया कि किस तरह से महाभारत के युद्ध में भीम के पौत्र बर्बरीक ने युद्ध की इच्छा जताई और श्रीकृष्ण द्वारा कैसे उनका नाम श्याम बाबा पड़ा। श्याम बाबा की शीश का दान के बारे में सुनते हुए सभी श्रद्धालुओं ने हारे के सहारे और शीश के दानी, तीन बाण धारी के नाम से जोर-जोर से जयकारा लगाना शुरू कर दिया। इस अवसर पर ऋषिराज जायसवाल, बैजनाथ अग्रहरि, मनीष अग्रहरि, विक्की बाबा, सुमित सोनी, अमित सोनी, गीता मुन्नी जायसवाल, बुलबुल अग्रहरि, रीता जायसवाल, रीता सोनी, शकुंतला जायसवाल, रूपम जायसवाल, रिंकी जायसवाल, पिंकी सेठ, अनीता जायसवाल, अमिता गुप्ता, रेनू सेठ, डॉली जोशी, अमृता सिंह, पिंकी गुप्ता, मंजू अग्रहरि, स्वाति गुप्ता, रेखा यादव, बबीता अग्रहरी, ज्योति गुप्ता, पूनम गुप्ता, मीरा रानी, अंशुबाला सेठ, स्नेहा, सुशील सेठ बागी, तान्या, मोना, तनु, अंशिका, हर्धिता, संजना सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments