ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
 खेलकूद से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता*

   विकास खण्ड शाहगंज अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सर्वोदय इन्टर कालेज खुदौली के मैदान में संपन्न हुआ। आयोजित प्रतिस्पर्धा में बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
  मुख्य अतिथि जितेंद्र प्रताप सिंह खण्ड विकास अधिकारी, अमरदीप जायसवाल खण्ड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार उपाध्याय ने प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। एनसीसी के कैडट ने मार्च पास किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरैनी व कलापुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। 
 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अमरदीप जायसवाल ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल कूद प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में नेतृत्व, आज्ञा पालन, समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना, खेल की भावना, साहस, सहनशीलता आदि सद्गुणों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ जीतना आवश्यक नहीं है, बल्कि आवश्यक है प्रतिभाग करना।
   मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों में खेल के प्रति खेल भावना विकसित करने के साथ-साथ उनमें शारीरिक और मानसिक विकास को मजबूती प्रदान करती है। नियमित व्यायाम, पीटी और खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों को निरोग बनाने में सहायक होती है। 
 विशिष्ट अतिथि डा अनिल कुमार उपाध्याय ने कहा कि जीवन में अनुशासन बहुत ज़रूरी है, तथा सभी खिलाड़ियों को खेल खेल भावना से ही खेलना चाहिए, यदि कोई खिलाड़ी हीन भावना रखता है, तो वह सफल खिलाड़ी नहीं बन सकता। विद्यार्थियों को जीवन में काफी तनाव रहता है, लेकिन इस तरह के खेल उन्हें मानसिक मजबूती भी प्रदान करते हैं। उन्होंने विकास खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता की सराहना की। 
  इस अवसर पर प्राथमिक व जूनियर स्तर की बालक व बालिका वर्ग में कबड्डी, खोखो, लम्बी कूद, 50, 100, 200 मीटर दौड़, मेहदी, रंगोली, एकांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें न्याय पंचायत स्तर की टीमों ने भाग लिया, जिसमें मेहरांवा न्याय पंचायत की टीमों का अधिकांश खेलो में दबदबा रहा। अतिथियों ने विजेताओं को मेडल, शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 
  आभार प्रदेश मंत्री एआरपी एसोसिएशन प्रशांत मिश्र ने व्यक्त किया। संचालन अशोक कुमार मौर्य व सै मो मुस्तफा ने किया। 
  निर्णायक मण्डल में अरुणेश यादव, सुभाषचंद्र गिरी, साधना सरोज, सुजीत सोनकर, शैलेंद्र सिंह, अमरेन्द्र गुप्ता व आशीष कुमार सिंह रहे। इस अवसर पर वीरेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, नोडल संकुल वीरेंद्र कुमार, लाल मनि, बुद्धि राम, अशोक सोनकर, दिनेश प्रजापति, बृजेश गुप्ता, रत्नेश सिंह, मिथिलेश द्विवेदी, ज्योति श्रीवास्तव, सुरेश मौर्य,प्रतीक जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
   देर शाम आये परिणाम में कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में न्याय पंचायत बरंगी प्रथम, रानीमऊ द्वितीय, बालिका वर्ग में न्याय पंचायत मेहरांवा प्रथम, खलीलपुर द्वितीय, खो-खो प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में मेहरांवा प्रथम, बड़ऊर द्वितीय, बालिका वर्ग में मेहरांवा प्रथम, खेतासराय द्वितीय जूनियर में बालक वर्ग मेहरांवा प्रथम, खलीलपुर द्वितीय, बालिका वर्ग में मेहरांवा प्रथम, बड़उर द्वितीय, मेहदी में यूपीएस कलापुर प्रथम, कम्पोजिट सरायख्वाजा द्वितीय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तृतीय, रंगोली में क. वि तारगहना प्रथम,यूपीएस गुरैनी द्वितीय, यूपीएस कलापुर तृतीय स्थान पर रहे। दौड़ प्राथमिक स्तर 50 मीटर बालक वर्ग में मोहम्मद ज़ैद मेहरांवा प्रथम, अरसलान बरंगी द्वितीय, प्रिंस कोपा तृतीय, बालिका वर्ग में रजनी मेहरांवा प्रथम, मुस्कान खेतासराय द्वितीय, सृष्टि बड़उर तृतीय। 100 मीटर बालक वर्ग मोहम्मद ज़ैद मेहरांवा प्रथम, प्रिंस कोपा द्वितीय, अंकुल कुहिया तृतीय, बालिका वर्ग में रजनी मेहरांवा प्रथम, अन्नू बरंगी द्वितीय साधना रुधौली तृतीय। दौड़ जूनियर स्तर 200 मीटर बालक वर्ग अनुज बड़उर प्रथम, हिमांशु खलीलपुर द्वितीय, अवधेश मेहरांवा तृतीय, बालिका वर्ग में प्रियांशु बड़उर प्रथम, सोनाली मेहरांवा द्वितीय, अंजनी जमदहा तृतीय। 100 मीटर बालक वर्ग में अरसलान रानीमऊ प्रथम, अमित बड़ागांव द्वितीय, मानसिंह तृतीय। बालिका वर्ग में रोली जमदहा प्रथम, नीता कोपा द्वितीय व सोनाली मेहरांवा तृतीय स्थान पर रहे, जो कि पुरस्कार पाकर खुशी से झूम उठे।

Post a Comment

0 Comments