मदरसा चश्म-ए-हयात में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

मदरसा चश्म-ए-हयात में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के मदरसा चश्म ए हयात रेहटी में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को पंडित जवाहर लाल नेहरू का बच्चों के प्रति प्रेम एवं बच्चों की शिक्षा को लेकर किये जाने वाले प्रयास आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। वहीं बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उन्हें शिक्षा के प्रति लगाव बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर बच्चों के लिये खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने दौड़ प्रतियोगिता, रस्सी प्रतियोगिता, कुर्सी पकड़ प्रतियोगिता आदि मनोरंजक खेलों में हिस्सा लिया एवं अपने खेल क्षमता से सबको सम्मोहित किया। उनके खेल प्रदर्शन को देखकर उपस्थित सभी लोगों ने उनके बेहतर भविष्य की प्रार्थना की। उन्हें समझाया कि जिस तरह आपकी रुचि खेल में है। इसी तरह आपकी रुचि शिक्षा ग्रहण करने में भी होनी चाहिए क्योंकि जब आप सभी क्षेत्र में कुशल एवं सक्षम होंगे तो आप ही की तरह हमारा देश भी हर क्षेत्र में कुशल एवं सक्षम बनेगा। मदरसा के प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद ने बच्चों के प्रदर्शन को देखते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। मदरसा के समस्त बच्चों को कॉपी, पेन, चॉकलेट आदि वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद, दिलशाद अहमद, हयातुल्लाह, तौफीक अहमद, निशात अहमद, मोहम्मद जावेद, शाहिद, अफजल, कलीमुल्लाह, मोहम्मद शौकत आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments