घूस लेते एण्टी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा लेखपाल

घूस लेते एण्टी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा लेखपाल
शिकायतकर्ता से अवैध निर्माण की नापी के लिये ले रहा था 5 हजार रूपया
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नरौली मोड़ के पास मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। लेखपाल ने अवैध निर्माण की नाप-जोख के लिए पांच की डिमांड किया था। शिकायतकर्ता ने इस बात की सूचना एंटी करप्शन टीम को पहले से दे रखी थी। जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के बूढ़ापुर गांव निवासी राजनाथ पुत्र स्व. रामखेलावन ने उपजिलाधिकारी से शिकायत किया था कि गांव के कुछ लोगों ने सरकारी संपत्ति पर अवैध निर्माण कर लिया है। एसडीएम ने प्रार्थना पत्र पर नापी कर हल्का लेखपाल से आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। जमीन की नापी करने के लिए जब शिकायतकर्ता मिला तो लेखपाल रामविलास मोर्य पुत्र रामराज मौर्य निवासी ग्राम सजेई थाना जन्सा जिला वाराणसी ने शिकायतकर्ता से 5000 रुपया की डिमांड किया। इस बात की जानकारी शिकायतकर्ता राजनाथ ने एंटी करप्शन टीम को दी। मंगलवार को समय करीब 3:35 बजे एंटी करप्शन की टीम निरीक्षक मैनेजर सिंह, निरीक्षक नीरज सिंह, निरीक्षक योगेंद्र कुमार, मुख्य आरक्षी विशाल उपाध्याय, सुमित भारती, आरक्षी अजय यादव, दिनेश कुमार, इश्तियाक आलम, विनय यादव, संतोष यादव को ने हल्का लेखपाल राम विलास मौर्य को नरौली मोड़ मां दुर्गा जी विद्यालय के पास से रंगे हाथ 5 हजार घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद एंटी करप्शन टीम आरोपी लेखपाल को सरायख्वाजा थाने ले आई। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया कि लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments