लोक जनसेवा फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता 2023 के कार्यक्रम में बच्चों ने लिया भाग

जौनपुर, दिनांक 24/12/2023 दिन रविवार को नगर के बीचों-बीच स्थित ब्लॉसम स्कूल में लोक जन सेवा फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० सीमा सिंह (एचआईवी काउंसलर, जिला महिला अस्पताल जौनपुर) विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० अंजना सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर टी०डी० पीजी कॉलेज एवं वरिष्ठ महिला समाजसेवी),
 वहीं जनपद के जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर लाइफ कोच एवं भारत भूषण से सम्मानित डॉ० मोहम्मद मुजम्मिल तथा डॉ० राजेश कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल एवं (राजेश स्नेहा ट्रस्ट आफ एजुकेशन दिव्यांग बच्चों के पुनर्वास केंद्र) के संचालक, भी सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहे, इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्वागत करते हुए किया गया,
वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अक्षय कुमार गुप्ता (अमित) जी के द्वारा की गई, वहीं इस कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव सत्यम प्रजापति एवं मुसरत जहां (खुशी)
के द्वारा की गई साथ ही इस पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था संस्था के उपाध्यक्ष सतीश निषाद , अभिषेक मौर्य महामंत्री राजा अग्रहरि कोषाध्यक्ष हर्ष वर्मा एवम सिद्धार्थ गुप्ता के द्वारा की गई,
वहीं सभी बच्चों ने जोश और उत्साह के साथ काफी आकर्षित करने वाली को रंगोलियों को किसी न किसी विषय पर जागरूक करने के उद्देश्य से बनाया,
जिस पर सभी प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार तृतीय पुरस्कार के साथ-साथ मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया, वही इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया,
वहीं सभी प्रतिभागियों के हौसले को और भी बुलंद करने के लिए आए हुए गणमान्य अथितियों में जनपद के जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर मोहम्मद मुजम्मिल , डॉ० सीमा सिंह, डॉ० अंजना सिंह डॉ० राजेश कुमार जी के द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया,
वही ब्लॉसम स्कूल के डायरेक्टर डॉ० सैयद शम्स अब्बास रिजवी, एवं उनकी पत्नी शहनाज रिजवी के द्वारा बच्चों को मेडल पहनकर सभी प्रतिभागियों को सफलता के सूत्र को अपने जीवन में कैसे उतारा जाए, इस जीवन सूत्र भली प्रकार बताया, इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती नीलम अस्थान एवं वाइस प्रिंसिपल जीशान खान का भी बहुत बड़ा सहयोग प्राप्त हुआ,
वह विद्यालय की ओर से व्यवस्थापक के रूप में द्वारीकेश अग्रहरि मौजूद रहे,
सभी ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की कला प्रस्तुति की खूब तारीफ कि ।

इस मौके पर लोक जन सेवा फाउंडेशन ट्रस्ट के सभी गणमान्य पदाधिकारी अध्यक्ष/संस्थापक अक्षय कुमार गुप्ता (अमित) उपाध्यक्ष सतीश कुमार निषाद ,Drx अभिषेक मौर्य आशीष कुमार मौर्य महासचिव अरविंद कुमार गुप्ता सचिव सत्यम प्रजापति महामंत्री राजा अग्रहरि संगठन मंत्री मोहम्मद जमाल प्रेम कुमार चतुर्वेदी महेश कुमार ठठेरा व्यवस्थापक मंत्री विकास कुमार जायसवाल धीरज माली 
दुर्गेश कुमार गुप्ता सूचना मंत्री
शिवम विश्वकर्मा सैय्यद अली मेंहदी उदित शर्मा कोषाध्यक्ष हर्ष वर्मा व निशा देवी मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ गुप्ता जिशान हैदर सुशील कुमार आय व्यय निरीक्षक हर्ष वर्मा शबाब हुसैन मुकेश कुमार आई.टी. प्रकोष्ठ सिद्धार्थ गुप्ता (अतिरिक्त प्रभार) विधि प्रकोष्ठ/ सलाहकार Adv. विकास कुमार यादव Adv. नीरज कुमार गुप्ता संस्था के संरक्षक एवं वरिष्ठ पदाधिकारी सुनील कुमार राय सतीश कुमार गुप्ता, अमृत लाल यादव एवं अन्य सदस्य गण मौजूद रहे है।

*रिपोर्ट: सत्यम प्रजापति*

Post a Comment

0 Comments