अगल—बगल के दुकानदार परेशान, फिसलने से घायल हो रहे राहगीर
जौनपुर। नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा नगर के पॉलिटेक्निक चौराहे से लेकर के नईगंज तक की नालियों को साफ कराया गया लेकिन दोनों तरफ से टैंक लगाकर सफाई करवाकर सारा कचरा जेसीबी द्वारा सड़क के दोनों छोर पर ही रखवा दिया गया। दो दिनों से हल्की—फुल्की बारिश के चलते उक्त कचरा चारों तरफ फैल रहा है। कितने बाइक सवार फिसलकर घायल हो चुके हैं लेकिन इसका जरा सा भी संज्ञान नगर पालिका परिषद को नहीं है। नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा मनमाने ढंग से कराये जा रहे कार्य को लेकर सभी वार्डों के जनमानस दुखी हैं। जेसीबी एवं सफाईकर्मियों द्वारा आए दिन कूड़े का ढेर या नाली से निकले कचरों को सड़क पर ही रख दिया जाता है जो यातायात को भी बाधित कर रहा है।
0 Comments