रामहि देखि बरात जुड़ानी, प्रीति कि रीति न जाति बखानी

रामहि देखि बरात जुड़ानी, प्रीति कि रीति न जाति बखानी
शाहगंज, जौनपुर। श्रीराम लीला समिति द्वारा चल रहे धनुष यज्ञ का मंचन संपन्न हुआ। इस बाबत नगर के बाल कलाकारों ने श्रीराम बारात निकाली गई जिसमें अच्युत पांडेय, शिवम अग्रहरि, लक्ष्य, आयुष कसेरा, सार्थक अग्रहरि, ऐकाग्र, राहुल मोदनवाल शामिल रहे। श्रीराम लीला समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल सभी बारातियों के साथ श्रीराम चंद्र संग चारों भाइयों के साथ रामलीला भवन चौक से धूमधाम से बारात निकाली गई जो पूर्वी कौड़िया, पुराना चौक, संगत मन्दिर तिराहा, चूडी मोहल्ला, लोहा मंडी, मेन रोड, आजमगढ़ चौराहा, श्रीरामपुर रोड होते हुवे कलेक्टरगंज रामलीला मंच पर पहुंचे। वहां पर घरातियों ने जोरदार स्वागत किया। राम बारात में लोग जमकर झूमे। भगवान श्रीराम-मां जानकी का जनसैलाब के सामने श्रीराम लीला अध्यक्ष संदीप जायसवाल संग रीता जायसवाल ने समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता के साथ मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संपन्न कराया। विवाह संपन्न होते ही सिया रामचंद्र जी के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजयमान हो गया।

Post a Comment

0 Comments