अपराध पर तमाम ऑपरेशन के बाद भी ज़िले में लूट हत्या चोरी में कमी नही:- इंद्रभान सिंह इंदु

अपराध पर तमाम ऑपरेशन के बाद भी ज़िले में लूट हत्या चोरी में कमी नही:- इंद्रभान सिंह इंदु 

पिछले दिनों फतेहगंज बाज़ार के स्वर्ण व्यवसायी उमेश सेठ की लूट के बाद बदमाशों ने दुस्साहसिक हत्या कर दी थी।
 हत्या के बाद पुलिस ने परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए कहा था कि जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे।
और फिर पुलिस ने इस ऑपरेशन का वर्क आउट करते हुए अपराधियों की धरपकड़ की।
   बुधवार को इस नृसंश हत्याकांड के बाद व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष और ज़िलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु के नेतृत्व में परिजनों से मिलकर हत्याकांड की जानकारी लेते हुए अपनी पूरी सांत्वना दी।
इस मौके पर परिजनों ने बताया कि हम पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलकर ये मांग कर चुके है की पुलिसिया कार्रवाई को हम तब ही सही मानेंगे जब चाभी और बैग भी बरामद हो जायेगा।
परिजनों ने व्यापारी नेता इंदु सिंह से भी इंसाफ दिलाने की मांग की है।
इस मौके पर व्यापारी नेता इंदु सिंह ने कहा कि व्यापार मंडल सदैव आपके साथ है।
ज़िलाध्यक्ष इंदु सिंह ने कहा कि आखिर वजह क्या है की अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा तमाम ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं मगर फिर भी अपराध में कोई कमी नही आ रही है।
आए दिन लूट, हत्या, छिनैती, चोरी की घटनाएं हो रही है।
व्यापारी नेता इंदु सिंह ने आगे कहा की बढ़ते अपराध चिंता का विषय है,उन्होंने पुलिस अधीक्षक महोदय से मांग करते हुए कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के साथ ही उमेश सेठ के परिजनों की मांग को गंभीरता से लेते हुए न्याय दिलाने की मांग की है ।
व्यापार मंडल पुलिस अधीक्षक से मांग करता है की अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए विभिन्न बाजारों व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए आवश्यक सुझाव लेकर गंभीर रूप से प्रभावी कार्रवाई करने की कृपा करें।
प्रतिनिधि मंडल में अधिसंख्य पदाधिकारीगण एवं स्थानीय व्यापारी गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments