ग्राहकों की समस्याओं का समाधान ही हमारी पहली प्राथमिकता: शिवलाल

ग्राहकों की समस्याओं का समाधान ही हमारी पहली प्राथमिकता: शिवलाल
जौनपुर। यूनाइटेड इण्डिया इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड जौनपुर शाखा में ग्राहकों की समस्याओं के समाधान को लेकर बैठक हुई जहां उपस्थित कुछ ग्राहकों के दावा संबंधित समस्याओं का तुरंत निवारण किया। शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शिवलाल यादव ने ग्राहकों से कहा कि आपकी समस्याओं का समाधान ही हमारी पहली प्राथमिकता है। आप वाहन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुकान एवं मकान संबंधित बीमा के लिये हमारी शाखा में आकर बीमा ले सकते हैं और किसी भी प्रकार की समस्या के लिये हमारी शाखा में आकर अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं जिसका निवारण हमारी शाखा द्वारा जल्द से जल्द करने का प्रयास किया जाता है। इस अवसर पर कैशियर राजपति यादव, प्रशासनिक अधिकारी मनोज श्रीवास्तव, विकास अधिकारी सहतू राम, अभिकर्ता राज यादव, अमित वर्मा, प्रगति सिंह, विजय मिश्रा, अनुराग यादव, सुधांशु गुप्ता, रमजान, सेवा लाल पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments