जौनपुर। सर्दियां आ गईं हैं और अपने साथ बहुत सारी महत्वपूर्ण आवश्यकताएं भी साथ ले कर आईं हैं। उन्हीं आवश्यकत्ताओं को ध्यान में रखते हुए शीतला महारानी पुरोहित परिवार ट्रस्ट के प्रमुख विद्याधर त्रिपाठी एवं उनकी पत्नी मनोज त्रिपाठी ने स्कूली बच्चों में गर्म कपड़े जैसे स्वेटर, टोपी आदि वितरीत किया। हह उपहार स्वरूप समस्त सामग्री इमलो के स्कूल श्री शंकर आदर्श ग्रामोद्यालय पांडेय पट्टी व जिउली के उदासीन जूनियर हाईस्कूल में वितरित किया गया। इस मौके पर बच्चे उपहार पाकर चहक गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप अधिवक्ता राजन तिवारी, दिनेश चंद्र त्रिपाठी, डा. कृतिका त्रिपाठी, राजीव पांडेय एवं गायक अवधेश पाठक ने अपना योगदान प्रदान किया। वहीं शीतला प्रसाद मिश्रा, इमलो स्कूल के प्रबंधक देवानंद, संचालक जिऊली स्कूल पूर्णत: समर्पित रहे। समस्त त्रिपाठी परिवार ने कार्यस्थल पर बांटने सहित अन्य व्यवस्था में सहयोग दिया।
0 Comments