विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सफल कार्यक्रम का आयोजन

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सफल कार्यक्रम का आयोजन
जौनपुर 19 दिसम्बर 2023 (सू0वि0)- विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद के विकासखंड करंजाकला की ग्राम पंचायत बैजापुर,जौनपुर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें किसान सम्मान निधि पा रहे लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में लाभार्थी सुमित्रा,रेखा,बसंती को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। आयुष्मान कार्ड के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हें इस योजना का लाभ दिलाया गया। 
         कार्यक्रम के तहत एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की योजनाओ के प्रचार प्रसार के साथ ही स्वास्थ्य शिविर में लोगों की जांच की गयी, ड्रोन से नैनौ युरिया, डीएपी, का प्रर्दशन किया गया और बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई-के0वाई0सी0 की सुविधाओं से ग्रामवासियों को आच्छादित किया गया। पीएम उज्ज्वला के तहत नये व्यक्तियों का नामांकन किया गया। 
      स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत स्टॉल के माध्यम से चिकित्सा परीक्षण एवं आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। पशुपालन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पशुओं सामयिक टीकाकरण व रोगों के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया। आपूर्ति एवं विपणन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत निःशुल्क राशन एवं पीएम उज्ज्वला योजना पर प्रकाश डाला गया।
              कृषि विभाग द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाते हुए विभिन्न कृषि, कृषक आधारित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण, प्राकृतिक खेती, श्री अन्न मिलेट्स की उपयोगिता, स्थानीय कृषि उत्पादन संगठनों के उत्पादन के प्रति प्रदर्शनी रबी अभियान के अन्तर्गत प्रगतिशील कृषकों द्वारा उच्च उत्पादकता प्राप्त करने हेतु संवाद कार्यक्रम किया गया।
इस मौके पर विकासखंड करंजाकला के खंड विकास अधिकारी श्री रामदुलार, सहायक विकास अधिकारी श्री नरेश कुमार, सहायक सांख्यिकी अधिकारी सुरेंद्र यादव,सहायक विकास अधिकारी(कृषि)मुकेश कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी नागेंद्र यादव एवं मंडल अध्यक्ष बैजा रामपुर श्री शैलेश कुमार सिंह, अजीत सिंह (मंडल महामंत्री वैजापुर)एवं ग्राम प्रधान श्री दशरथ सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री श्रवण कुमार यादव ,एम एल सी श्री बृजेश सिंह प्रिंसु एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्री सुनील कुमार मम्मन उपस्थित थे।उपस्थित लोगों ने देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments