समाजसेवी डॉ.अब्बासी का सम्मान
डॉ.अब्बासी मैं जिंदा शहर बनारस हूँ से सम्मानित
अनमोल सेवा समिति और ARK foundationके द्वारा आयोजित संत अतुलानंद इंटर कॉलेज कोयराजपुर वाराणसी के भव्य सभागार में राव आईएएस क्लासेस के संस्थापक अजीत प्रकाश श्रीवास्तव और संत अतुलानंद परिषद के सचिव डॉ राहुल सिंह ,आदर्श कुमार सर् PCS अधिकारी कानपुर द्वारा सम्मान।
इस कार्यक्रम को आयोजित करने एवं सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष आभार ए आर के फाउंडेशन की नीलिमा ठाकुर जी अनमोल सेवा समिति की संरक्षिका सुनीता तिवारी जी प्रबंधक विनय चक्रवाल जी, भाई अरविन्द जी का डॉक्टर अब्बासी ने सुक्रिया अदा करते हुए बोले कि आप इसी तरह हम लोगों को प्रोत्साहित करते रहें और हम अपना समाजहित में काम करते रहेंगें डॉक्टर अब्बासी जी ने इस सम्मान का श्रेय अपने साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले उन फरिश्तों, देवदूतों, दिए जो गरीब,मजलूम,बेबस, की मदद करने में हमेशा साथ देते है यह सम्मान मददगार के फरिश्तों एवं देवदूतों, को समर्पित करता हुं।
0 Comments