जौनपुर। राजेश कुमार महाविद्यालय कोहड़े सुल्तानपुर में प्राचार्य डॉ. राघवेन्द्र श्रीवास्तव के निर्देशन में एन.सी.टी.ई. पाठ्यक्रमानुसार बी.एड. के छात्राध्यापकों एवं छात्राध्यापिकाओं के लिए 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. सचिन तिवारी, डॉ. अवधेश पाण्डेय, किरण सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते हुये माल्यापर्ण कर योग शिविर का शुभारंभ किया। साथ ही कहा कि हमारे दैनिक जीवन में योग की बहुत उपयोगिता है। यदि हमें स्वस्थ और खुशहाल जीवन व्यतीत करना है तो हमें योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा। इस अवसर पर डॉ. सुनील सिंह, अरविन्द मिश्रा, डॉ पुष्पा गुप्ता, डॉ श्रुति मिश्रा, रीना श्रीवास्तव, सतीश सिंह, हरिशंकर पाल, शैलजा, सरोज, अरुण सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments