जौनपुर। शिवा सेवा संस्थानम् के तत्वावधान में श्री राम मन्दिर अयोध्या के स्थापना दिवस को लेकर रविवार को भूमि पूजन एवं प्रसाद वितरण का भव्य कार्यक्रम किया। नगर के शाहगंज पड़ाव पर स्थित एक कालेज के मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में सेवा भारती एवं नरेन्द्र मोदी विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। महंत श्री बलवीर गिरि बाघम्बरी मठ बड़े हनुमान मन्दिर प्रयागराज की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि आगामी 22 से 29 जनवरी 2024 तक सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग महारूद्राभिषेक एवं 108 कुण्डीय रूद्र महायज्ञ सहित शिव महापुराण कथा का अनुष्ठान होगा। इस अवसरपर सेवा भारती के प्रान्त अध्यक्ष राहुल सिंह, संत श्याम जी, डा. संजय पाण्डेय, सूरज सोनी, अमर जौहरी, प्रियंका सिंह, संदीप श्रीवास्तव, गणेश साहू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में आयोजक स्वामी अम्बुजानन्द संस्थापक/संचालक शिव सेवा संस्थानम् ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments