जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा टीम गठित कर कराई जाएगी विद्यालयों की जांच
( सोहराब )
जौनपुर: 06 दिसंबर, 2023:”बेसिक विभाग की ओर से जनपद जौनपुर में संचालित परिषदीय विद्यालयों में शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं अध्यनरत छात्रों के अधिगम स्तर एवं ब्लॉक निपुणता के प्रगति के संबंध में जानकारी हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा टीम गठित कर जनपद के समस्त विद्यालयों की जांच कराई जाएगी। जांच टीम द्वारा विद्यालयों में शासन, राज्य परियोजना कार्यालय स्तर से निर्गत निर्देश के क्रम में विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण, विद्यालय अवधि, शैक्षणिक समय, समय सारणी, शिक्षक दिवस, पंजिकाओं के रखरखाव के साथ-साथ अकादमिक बिंदुओं की गहनता से जांच कराई जाएगी। विद्यालयों में किसी प्रकार की कमियां परिलक्षित होने पर दोषियों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments