जिलाधिकारी जौनपुर की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक

जिलाधिकारी जौनपुर की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक
जौनपुर, 26 दिसम्बर, 2023: जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति एवं एम0डी0एम0/निपुण टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता मे शाम 04:00 बजे सम्पन्न हुई, जिसमे समिति के सभी सदस्य जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त (खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समंवयक, एस0आर0जी0) एवं अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पूर्व के बैठक मे दिये गये निर्देश के अनुपालन के सम्बंध में अवगत कराया गया।बैठक मे जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को कायाकल्प के सम्बंध में समस्त विद्यालयों कार्यक्रम के अंतर्गत शतप्रतिशत संतृप्त कराये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। 40 मीटर से अधिक दूरी पर स्थित विद्युत पोल वाले विदयुत सन्योजन विहिन विद्यालयों मे विद्युत सन्योजन कराये जाने हेतु झटपट पोर्टल पर किये गये विद्यालयों द्वारा आवेदन के क्रम में विद्युत विभाग से स्टीमेट प्राप्त कर ग्राम पंचायत स्तर से विद्युत सन्योजन कराये जाने हेतु निर्देश प्रदान किये गये। जिला समन्वयक (निर्माण) को बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयोंंके जर्जर होने की स्थित मे चिन्हित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। जिला स्तरीय एवं ब्लाक टास्क फोर्स द्वारा विद्यालयों मे संचालित योजनाओं के लक्ष्य के सापेक्ष अनुश्रवण किये जाने हेतु जिलाधिकारी, जौनपुर द्वारा निर्देशित किया गया। जनपद के समस्त विकास खण्डों मे परिषदीय विद्यालयोंंमे अध्ययनरत छात्रों की उपस्थित एवं ठहराव के सम्बंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को उक्त के सम्बंध मे लगातार समीक्षा किये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत करनें के साथ-साथ चेतावनी दी गयी कि जनपद के किसी भी विकासखण्ड के परिषदीय विद्यालयोंं मे 60 प्रतिशत से कम उपस्थित पाये जाने पर सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के उत्तरदायित्व का निर्धारण किया जाएगा। निपुण विद्यालय होने की दशा मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी को विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रो के अधिगम स्तर का मूल्यांकन कर निपुण घोषित किये जाने हेतु निर्देश देने के साथ-साथ विद्यालयों मे अध्ययनरत छात्रों को लर्निंग आधारित स्वीप और अन्य प्रतियोगी कार्यक्रम कराने हेतु निर्देशित किया गया !
लक्ष्य आधारित 5 विद्यालय का निरीक्षण यदि BTF के सदस्य 30 दिसम्बर तक नही किये तो वेतन रोकने या प्रासंगिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया !

Post a Comment

0 Comments