जौनपुर के आशुतोष ने उत्तीर्ण की एडवोकेट आन रिकार्ड परीक्षा

जौनपुर के आशुतोष ने उत्तीर्ण की एडवोकेट आन रिकार्ड परीक्षा
सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली में प्रैक्टिस करते हैं आशुतोष यादव
जौनपुर। सर्वोच्च न्यायालय की परीक्षा एडवोकेट आन रिकार्ड को उत्तीर्ण करके आशुतोष यादव ने परिवार, क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन कर दिया। बता दें कि श्री यादव जनपद के सदर तहसील अन्तर्गत तरसड़ा गांव के निवासी डा. राजेन्द्र प्रसाद यादव के पुत्र हैं जो सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली में अधिवक्ता के तौर पर प्रैक्टिस करते हैं। परिजनों के अनुसार श्री यादव बहुत से अहम मुकदमों में सर्वोच्च न्यायालय में अहम् योगदान दिया है। श्री यादव ने सर्वोच्च न्यायालय की परीक्षा एडवोकेट आन रिकार्ड को उत्तीर्ण करके पूरे जनपद का नाम देश की पटल पर रोशन किया है। परिजनों के अनुसार श्री यादव ने प्रारम्भिक शिक्षा सेंट जान्स स्कूल सिद्दीकपुर से प्राप्त किया है। साथ ही एलएलबी की परीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण करके सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली में प्रैक्टिस कर रहे हैं। वहीं परीक्षा उत्तीर्ण करने की जानकारी होने पर जहां श्री यादव के परिवार में खुशी छा गयी, वहीं उनके शुभचिन्तकों द्वारा बधाई दिया जा रहा है जिसका क्रम लगातार जारी है।

Post a Comment

0 Comments