सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के पलिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में ग्राम प्रधान राधा देवी एवं समाजसेवी पंचम बिन्द के संयुक्त संयोजन में दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन हुआ जहां पशुपालकों को पशुओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देने के साथ ही 948 पशुओं का उपचार कर उन्हें नि:शुल्क औषधि प्रदान की गई। गोपूजन के उपरांत स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि डाॅ. उमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि पशुओं के समुचित पालन पोषण और संरक्षण से किसान आर्थिक रूप से समृद्ध बनेंगे। सरकार पशुपालकों को निःशुल्क चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन कर रही है। पशु मेले में मौजूद पशुपालकों को सम्बोधित करते हुए पशु चिकित्सकाधिकारी डा. आलोक सिंह पालीवाल ने कहा कि सर्दियों के मौसम में पशुपालकों को अपने पशुओं को सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक देखभाल करने की आवश्यकता होती है। पशुओं को ताजा पानी और प्रचुर मात्र में हरा चारा अवश्य देना चाहिए। डा. पालीवाल ने पशुपालकों को पशु बीमा, बांझपन, पशुओं में कृमि जनित रोग सम्बन्धी जानकारी दिया। इस अवसर पर फार्मासिस्ट अरविन्द कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी विवेक सिंह, यशवन्त विश्वकर्मा, श्रीपाल यादव, कृष्णा प्रजापति सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
0 Comments