जौनपुर में सपाजनों ने मनाया बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस

जौनपुर में सपाजनों ने मनाया बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर बुधवार को निवर्तमान जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल की अध्यक्षता में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर गोष्ठी हुई। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम बाबा साहब के चित्र पर ने पुष्प अर्पित किया जिसके बाद डा. पाल ने कहा कि बाबा साहब के एक ऐसे महान पूरूष थे जिसने देश में एक ऐसा संविधान दिया जिससे पूरा देश चल रहा है। जब देश में दलित—पिछड़े समाज पर सबसे ज्यादा प्रताड़ित होते थे, उस समय उनके जीवन में कोई आश जगाया, वह बाबा साहब थे जो हमेशा शिक्षा को बल दिये। वह कहते थे कि शिक्षा वह ताकत है जो आपको अपने हक अधिकार को जानने और उसका उपयोग करने का काम करेगा। अगर आप शिक्षित नहीं रहोगे तो संविधान में जो अधिकार दिया गया है, उसका उपयोग नहीं कर सकते हो जो लोग आपको गुलाब बनाकर रखे हैं, वह कभी भी आपको शिक्षित नहीं होने देंगे। वरिष्ठ नेता दीपचन्द राम ने कहा कि बाबा साहब ने देश में जो संविधान बनाया है, उसे भाजपा सरकार खत्म कर रही है। भाजपा एक ऐसी सरकार है जो संविधान को नहीं मानती है। वह लगातार दलित—पिछड़े वर्ग के हक अधिकार को खत्म कर रहा है। आज बाबा साहब हमारे बीच में भले नहीं हैं लेकिन संविधान के रूप में वह ताकत देकर गये हैं जिससे हम अपने अधिकार का सही उपयोग करें। इस अवसर पर राजेन्द्र टाइगर, हीरा लाल विश्वकर्मा, राहुल त्रिपाठी, इरशाद मंसूरी, मेवा लाल गौतम, अनिल दूबे, अखिलेश यादव, भगौती सरोज, रामू मौर्या, अनवारुल हक, कमालुद्दीन अंसारी, आशीष गोठाव, कमाल आजमी, दीपक विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सोनकर, लक्ष्मीशंकर यादव सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे। गोष्ठी का संचालन अखण्ड प्रताप यादव ने किया।

Post a Comment

0 Comments