बेसिक शिक्षा के अंतर्गत जन-जागरूकता अभियान हेतु नुक्कड़- नाटक प्रदर्शन

बेसिक शिक्षा के अंतर्गत जन-जागरूकता अभियान हेतु नुक्कड़- नाटक प्रदर्शन
जौनपुर-समग्र शिक्षा के अन्तर्गत बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण के मुद्दों पर जन-जागरूकता अभियान हेतु नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन जनपद जौनपुर के प्रत्येक विकासखण्ड व नगर क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर कराया जा रहा है। जिसके क्रम में आज दिनांक 29.12. 2023को जौनपुर कोतवाली थाना के पास नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर लोगों में जन-जागरुकता का प्रचार प्रसार किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेसिक शिक्षा के अर्न्तगत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना व एवं अभिभावकों के खाते में भेजे जा रहे डी0बी0टी0 के माध्यम से बच्चों के लिए जूता मोजा, ड्रेस, स्वेटर, बैग एवं स्टेशनरी क्रय हेतु धनराशि का बच्चों के उपर व्यय सही तरीके से किये जाने हेतु है। कार्यक्रम के संचालन में एस0आर0जी0 डॉ0 कमलेश कुमार यादव द्वारा उपरोक्त बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया। नुक्कड़ नाटक हेतु लखनऊ से टीम निर्धारित की गयी थी जिसके द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments