बक्शा, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम बेलापार व उटरु खुर्द में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कैम्प लगाकर भारत व राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के विषय में बताया गया जहाँ मुख्य अतिथि भाजपा नेता आशीष सिंह आशू एवं विशिष्ट अतिथि मण्डल अध्यक्ष भूपेश सिंह रहे। अध्यक्षता अंकित यादव अध्यक्ष सहकारी संघ ने किया। महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक सूर्य प्रकाश चौबे, शैलेन्द्र दुबे, अवनीश दूबे, प्रमिला सिंह भी मौजूद रहे जहां जहाँ मुख्य अतिथि ने किसान सम्मान निधि, आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, शौचालय आदि योजनाओं की जानकारी दी गयी। इसी क्रम में योजना पाये लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीएचसी के डा. जनार्दन यादव सहित स्टाफ ने जरूरतमंदों को जाँच कर दवा दिया। पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान कॉर्ड 5 लाख तक का वितरण किया गया। इस अवसर पर बक्शा ब्लाक के एडीओ कृषि अनुराग सिंह, सचिव कमलेश खरवार, गौड़ गणेश, राजेश यादव, योगेश गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। संचालन केशरी ने किया।
0 Comments