करंजाकला ब्लॉक के न्याय पंचायत काफरपुर के प्राथमिक विद्यालय पतहना में एस आर जी डॉक्टर कमलेश यादव ,अजय मौर्या की अध्यक्षता में शिक्षक संकुल की मीटिंग संपन्न हुई। जिसमें न्याय पंचायत के सभी शिक्षक संकुल, प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक ने प्रतिभाग किया ।ए आर पी संदीप कुमार चौधरी द्वारा इस कार्यक्रम में नेट रिजल्ट की समीक्षा,निपुण लक्ष्य ऐप पर आकलन ,निपुण संवाद पर चर्चा एवं विद्यालय में निर्देशिका और संदर्शिका पर विस्तृत चर्चा की गई ।एस आर जी अजय मौर्य द्वारा विद्यालय को निपुण बनाने के लिए रन रेट आधारित विद्यालय की समीक्षा भी की गई।मीटिंग में शिक्षक संकुल पूनम जयसवाल,प्रीति मौर्य, साधना कुमारी,अपर्णा मौर्या ने प्रतिभाग किया
0 Comments