केराकत ने पेनाल्टी शूट आउट में वाराणसी को 4-3 से हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

केराकत ने पेनाल्टी शूट आउट में वाराणसी को 4-3 से हराकर ट्राफी पर किया कब्जा
वाराणसी के ठाकुर सिंह रहे मैन ऑफ मैच तो वेस्ट गोल कीपर का खिताब केराकत के फरहाद को मिला
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिझवारा में केराकत फुटबॉल एकेडमी के तत्वावधान में राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता हुआ जिसका फाइनल मैच केराकत स्पोर्ट्स एकेडमी एवं शाहपुर स्पोर्ट्स क्लब बाबतपुर—वाराणसी के बीच हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आरएसपीएल कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारी अतिन्द्र मोहन सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि समूह सम्पादक रामजी जायसवाल, सपा नेता संजय सरोज, डा. उर्मिला गुप्ता, चन्द्रसेन गुप्ता प्रबन्धक जीवन ज्योति चिकित्सालय, फौजी दिनेश यादव राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, पूर्व प्रधान गुड्डू, राज खान व टीएसआई पवन मिश्र रहे जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय करके मैच का शुभारम्भ कराया।
मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। खेल के दूसरे हाफ में भी दोनों में से किसी भी खिलाड़ी अपने टीम के लिये एक भी गोल करने में असफल रहे। खेल पेनाल्टी शूट आउट में तब्दील हो गया। रोमांचक पेनाल्टी शूट आउट में केराकत ने 4-3 से गोल करके बाबतपुर को शिकस्त देकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। इसके बाद मंचासीन अतिथियों ने विजेता टीम को ट्राफी—एलईडी टीवी और उपविजेता टीम को ट्राफी—मिक्सर दिया। बेहतर प्रदर्शन वाले वाराणसी के खिलाड़ी ठाकुर सिंह को मैन ऑफ मैच मिला तो वेस्ट गोल कीपर केराकत टीम के फरहाद खान को मिला।
अन्त में आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश साहू राजू पत्रकार/व्यवसायी प्रदेशस्तरीय बैडमिण्टन खिलाड़ी ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। मैच रेफरी सन्त राम निषाद, मनीष निषाद, प्रिंस यादव, पारसनाथ सीआरपीएफ जवान रहे तो आफिसियल रेफरी की भूमिका में नवनीत यादव, स्वतंत्र यादव मिश्रा जी रहे। वहीं प्रतियोगिता की कमेंट्री विरेन्द्र यादव एवं संजय कसौधन ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत विनोद साहू एडवोकेट व राजीव साहू बबलू ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर अरविन्द यादव, सन्तराम निषाद मास्टर, विनोद साहू एडवोकेट, कयाम खान सभासद, डा. मनीष सोनकर, गुलाम खान, साहब लाल सोनकर, बल्लू खान, सुनील श्रीवास्तव, मुन्ना लाल निषाद, वेदप्रिय साहू विशाल (एलआईसी), चन्द्रशेखर यादव फौजी, अविनाश साहू, मनोज यादव, आशीष कुमार, ध्रुव कुमार, सत्य प्रकाश आर्य, प्रदीप गुप्ता, रामा यादव, रूपेश शर्मा, संजीव गौड़, फतेह बहादुर यादव, कार्तिकेय साहू, शैलेन्द्र कुमार, अमन साहू, सर्वेश साहू, हिमांशु निषाद सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments