केरल के राजभवन सभागार में बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया तथा लोक सेवा मंडल द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आयोजन में देश-विदेश से चयनित 75 शिक्षकों एवं पर्यावरण विदों के मध्य प्राथमिक विद्यालय सिद्दीकपुर करंजकला सहायक अध्यापिका विजयलक्ष्मी यादव व कंपोजिट विद्यालय सिद्दीकपुर की सहायक अध्यापिका कादंमबरी कुशवाहा को केरल के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद द्वारा शिक्षक श्री सम्मान से सम्मानित किया गया उन्हें यह सम्मान भारतीय संस्कृति ,शिक्षा साहित्य ,शोध नवाचार ,बालिका शिक्षा व पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है ।राज्यपाल द्वारा प्रमाण पत्र तथा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया इसके साथ ही गतिविधि आधारित शिक्षण पुस्तक का विमोचन किया गया यहां बता दे कि शिक्षिका विजयलक्ष्मी यादव द्वारा कई पुस्तकों का लेखन पर साहित्य में अहम योगदान किया गया है वही वह राष्ट्रीय स्तर के स्काउट ट्रेनिंग सर्टिफिकेट को पिछले साल प्राप्त करने के साथ पर्यावरण व बालिका शिक्षा सहित अन्य गतिविधियों में भी अपना योगदान देते देती रही है। राज्यपाल द्वारा सभी सम्मानित जन को राजभवन में भोज भी दिया शिक्षा अधिकारियों तथा शिक्षकों ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।।
0 Comments