एण्टी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते नपाप जौनपुर के लिपिक को किया गिरफ्तार

एण्टी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते नपाप जौनपुर के लिपिक को किया गिरफ्तार
जौनपुर। एंटी करप्शन टीम ने 5000 रूपये घूस के साथ नगर पालिका परिषद जौनपुर के कर्मचारी संतोष राव को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई। बता दें कि न्यायालय में फाइल अटैच कराने के नाम पर 50000 रुपये की मांग की थी। इसके बाद पीड़ित अश्विनी श्रीवास्तव ने 20-20 हजार करके दो बार दिया था लेकिन उसके बाद भी कर्मचारी संतोष राव 10000 रुपये की डिमांड कर रहा था। पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने उक्त बाबू को नगर के अंबेडकर तिराहे के पास से रिश्तत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करके एंटी करप्शन टीम उसे अपने साथ लाइन बाजार थाने पर ले गयी जहां समाचार लिखे जाने तक आगे की कार्यवाही चल रही थी।

Post a Comment

0 Comments