सुजानगंज, बरसठी, व जलालपुर में लगेगा रोजगार मेला

सुजानगंज, बरसठी, व जलालपुर में लगेगा रोजगार मेला
जौनपुर। कौशल विकास मिशन द्वारा ब्लाक स्तर पर आयोजित रोजगार मेले के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में दीन दयाल ग्रमीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जिले के सभी ब्लाक में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है जिसमें 50 से अधिक राष्ट्रीय स्तर कंपनियों द्वारा लगभग 5000 से अधिक पदों पर रोजगार सृजन के अवसर उपलब्ध कराए जायेंगे। अधिक से अधिक रोजगार उपलव्ध कराये जाने हेतु जनपद में 3 जनवरी को सुजानगंज, 4 जनवरी को बरसठी तथा 5 जनवरी को जलालपुर के विकास खण्ड परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी/जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन शशिकांत सरोज ने बताया कि उक्त रोजगार मेले में जिले के 18 से 35 वर्ष के युवा बेरोजगार अपना आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र की छायाप्रति व बायो डाटा के साथ साक्षात्कार में सम्मिलित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उक्त जानकारी जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

Post a Comment

0 Comments