जौनपुर में भजन कीर्तन से भक्तिमय एवं लाइटों से जगमग हुआ मंदिर

जौनपुर में भजन कीर्तन से भक्तिमय एवं लाइटों से जगमग हुआ मंदिर
जौनपुर । अयोध्या में राम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा जनपद राम मय हो गया है। रामोत्सव-2024 के तृतीय दिन भी सभी प्रमुख मंदिरो में भजन कीर्तन व रामायण पाठ जारी रहा। संस्कृति विभाग के सहयोग से सूचना विभाग के पंजीकृत कलाकारो ने अपने आवाज के जादू से पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया।   
             जनपद में समस्त प्रमुख श्रीराम मंदिर, हनुमान मंदिर तथा वाल्मीकि मंदिरों में रामकथा, रामायण पाठ, भजन-कीर्तन आदि कार्यक्रम कराए जा रहे है।
             इस क्रम में जनपद के तहसीलवार चयनित मंदिरों में सूचना विभाग तथा संस्कृति विभाग के पंजीकृत कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन रामकथा आदि कार्यक्रम की शुरुआत मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 14 जनवरी से ही हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा मंदिरो की साफ-सफाई के साथ ही सजावट का काम किया गया।
           राम स्वारथ यादव राम जानकी मंदिर पहितियापुर बदलापुर, चिंटू सरगम सेठ संत भगड़दास  हनुमान मंदिर बरौली बदलापुर, राम अभिलाख यादव श्री राम जानकी मंदिर दुगोली खुर्द बदलापुर, जगदीश यादव लोकगीत बिरहा पार्टी पंचधाम हनुमान मन्दिर रजमलपुर इमिर्ति तालाब रजमलपुर मडियाहॅू, अब्दुल रशीद और पार्टी राम जानकी मंदिर कस्बा मडियाहॅू, नंदलाल नागर एंड पार्टी दियावां नाथ मंदिर मछलीशहर, चन्दन निषाद एंड पार्टी मोहल्ला मंगल बाजार मंदिर तहसील मछलीशहर, सुदामा पांडेय एण्ड पार्टी द्वारा हनुमान मंदिर, परमानतपुर जौनपुर, सोनम सरोज एंड पार्टी द्वारा बीआरपी इंटर कालेज हनुमान मंदिर जौनपुर सहित इत्यादि पंजीकृत गायकों ने जनपद के विभिन्न प्रमुख मंदिरो में अपनी मनमोहक प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया और माहौल को आध्यात्मिक कर दिया।
             सभी राम मंदिर, हनुमान मंदिर एवं वाल्मीकि मंदिरों में कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने एवं दैनिक रूप से संपादित हो रहे कार्यक्रमों के फोटोग्राफ व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजने के साथ ही पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं तथा संबंधित ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद मंदिर में पूजा पाठ, भजन कीर्तन, भोज कार्यक्रम प्रसाद वितरण एवं मंदिरों के साथ समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए जिला, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments