(सोहराब) जौनपुर-आज बड़ौदा यूपी बैंक की मुख्य शाखा जौनपुर में गोल्ड लोन का शुभारंभ क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय द्वारा किया गया। जिसमे शाखा के दो ग्राहकों को गोल्ड लोन वितरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में शाखा के सम्मानित ग्राहक के साथ-साथ बैंक के सेवानिवृत्त स्टाफगण भी मौजूद रहे। शाखा प्रबंधक श्री अब्दुल सिद्दीकी जी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया व क्षेत्र की शेष शाखाओं से भी अनुरोध किया गया कि सभी शाखा अपने क्षेत्र के सम्मानित ग्राहकों से संपर्क करते हुए अधिक से अधिक गोल्ड लोन के प्रस्ताव मुख्य शाखा पर प्रेषित करे।इस कार्यक्रम में बैंक की मुख्य शाखा के सभी सम्मानित सदस्य और सम्मानित सेवानिवृत्त स्टाफगण उपस्थित रहे।
0 Comments