गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं: सूबेदार

गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं: सूबेदार
पुण्यतिथि पर वितरित किया गया कम्बल
मछलीशहर, जौनपुर। गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होती इसलिए सभी लोगों को गरीबों की सेवा करने के लिये आगे आना चाहिए। उक्त बातें मथुरा (मतरी) गांव में स्थित बृजराजी भोलानाथ इण्टर कॉलेज के प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक भोला नाथ सिंह की 5वीं पुण्यतिथि पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सूबेदार सिंह (एसडी सिंह) ने कहा कि माता—पिता बड़े ही अनमोल रत्न होते हैं। उनकी सेवा और पूजा करना भगवान की पूजा के समान होता है इसलिए सभी को अपने माता पिता की हर वक्त बड़े ही स्वाभिमान के साथ सेवा करना चाहिये। विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश सिंह ने क्षेत्र के करीब पांच सौ गरीबों को कम्बल वितरित करते हुए कहा कि जब तक मैं रहूंगा तब तक निःस्वार्थ गरीबों की सेवा करता रहूंगा। इससे पहले पं. प्रकाश चंद्र पांडेय ने कार्यक्रम में पहुंचकर सैकड़ों लोगों को श्रीरामचरित मानस के कुछ प्रसंग सुनाते हुए भक्ति भाव से विभोर कर दिया। उन्होंने लोगों को कथा का रसपान कराते हुए कहा कि भगवान रामचन्द्र जी मर्यादा के प्रतीक थे इसलिये उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया है। इस अवसर पर मुकेश सिंह, राम प्रताप, विनय तिवारी, अंकित, विकास, संतोष, निखिल, अंकुर, हर्ष, गर्व, कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार सिंह, रमाराम पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments